RRB ALP Exam City Intimation 2024: रेलवे (ALP) परीक्षा सिटी, यहां से देखें. Very useful

RRB ALP Exam City Intimation 2024: रेलवे (ALP) परीक्षा सिटी, यहां से देखें. Very useful

RRB ALP Exam City Intimation 2024:- दोस्तों रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का शुभारंभ 25 नवंबर से की जाएगी| दोस्तों आप सभी को बता दें कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड तथा परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी के लिए लाखों छात्रों का बेसब्री से इंतजार था| अब वह समय आ गया है, जब रेलवे भर्ती बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए इंटीमेशन स्लिप जारी करेगी| जिसे डाउनलोड करके उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और आवेदन की स्थिति जान सकते हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवेइस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड का सीधा लिंक नीचे दिया गया है| जो सक्रिय होने के बाद सभी उम्मीदवार यहां से डाउनलोड कर सकेंगे| रेलवे ALP EXAM के लिए भर्ती बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है| जल्द ही जल्द सभी उम्मीदवारों के लिए इंटीमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी|

RRB ALP Exam City Intimation 2024: Overview

आर्टिकल का नाम RRB ALP City Intimation 2024
आर्टिकल का प्रकार Admit Card
परीक्षा का नामआरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट
भर्ती बोर्डरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा तिथि25 से 29 नवंबर 2024
इंटिमेशन स्लिप जारी तिथि15 नवंबर 2024
श्रेणीनवीनतम सूचना 
देशभारत
डाउनलोड मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrrbapply.gov.in

RRB ALP Exam City Intimation 2024:- Information

रेलवे ALP परीक्षा का आरंभ 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है| पहले की तरह इस बार भी रेलवे भर्ती बोर्ड सभी उम्मीदवारों पर परीक्षा का सेंटर का शहर परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी करेगा| बोर्ड के द्वारा बताया जा रहा है कि सभी उम्मीदवारों का इंटीमेशन स्लिप 15 नवंबर को जारी किया जाएगा| हालांकि यह बोर्ड द्वारा जल्द ही उपलब्ध कराई जा सकती है| परीक्षा केदो की तैयारी पूरी कर ली गई है| अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है|

रेलवे ALP ADMIT CARD की तारीख, परीक्षा शहर की जानकारी कब आएगी और एडमिट कार्ड एवं परीक्षा शहर की जानकारी कैसे डाउनलोड करें? इन सभी के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है| आप इस रेलवे एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी को सही तरीके से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

RRB Alp Exam City Intimation Slip 2024 कब जारी होगी?

  • दोस्तों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोगों पायलट परीक्षा का प्रारंभ 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित किया जा रहा है| यह परीक्षा सभी केंद्र पर निर्धारित तिथि के अंतर्गत आयोजित की जाएगी|
  • परीक्षार्थी उम्मीदवार परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने के बाद अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
  • रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार सभी में द्वारों का परीक्षा केंद्र 200 से 250 किलोमीटर के दायरे में निर्धारित रहेगा|
  • इस परीक्षा की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी में द्वारा के लिए परीक्षा सीट इंटीमेशन स्लिप 15 नवंबर को दोपहर 12:00 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी|
  • परीक्षा सिटी देखने के लिए रेलवे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी एग्जाम का इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे|
  • इस परीक्षा की एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए सारणी को देखें|

RRB ALP ADMIT CARD CARD 2024 कब जारी होगा

  • रेलवे परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा| जिसे भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे|
  • रेलवे अल्प परीक्षा एडमिट कार्ड आप सभी को परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले, यानी 21 नवंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या तथा जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
  • एडमिट कार्ड और इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को इस क्षेत्र की वेबसाइट पर जाना होगा| जिस रेलवे भर्ती बोर्ड में उम्मीदवार ने आवेदन किया है|

रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी जिलों की आधिकारिक वेबसाइट निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:-

रेलवे बोर्डआधिकारिक वेबसाइट
अहमदाबादrrbahmedabad.gov.in
अजमेरrrbajmer.gov.in
बेंगलुरुrrbbnc.gov.in
भोपालrrbbnc.gov.in
भुवनेश्वरrrbbbs.gov.in
बिलासपुरrrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़rrbcdg.gov.in
चेन्नईrrbchennai.gov.in
गोरखपुरrrbgkp.gov.in
गुवाहाटीrrbguwahati.gov.in
जम्मू-श्रीनगरrrbjammu.nic.in
कोलकाताrrbkolkata.gov.in
मालदाrrbmalda.gov.in
मुंबईrrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुरrrbmuzaffarpur.gov.in
पटनाrrbpatna.gov.in
प्रयागराजrrbald.gov.in
रांचीrrbranchi.gov.in
सिकंदराबादrrbsecunderabad.gov.in
सिलीगुड़ीrrbsiliguri.gov.in
तिरुवनंतपुरमrrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB Alp Exam City Slip 2024: कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं|
  • अप्लाई पर क्लिक करें तथा फिर ऑलरेडी अकाउंट पर से|
  • अपना लिंक मोबाइल नंबर जिससे आपका रजिस्ट्रेशन हुआ हो या ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालें|
  • कैप्चा भरे और लॉगिन पर क्लिक करें|
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको रेलवे ALP ADMIT CARD पर क्लिक करना है|
  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें|
  • इसके बाद अपने इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं|
Check City Intimation SlipClick Here
Download Admit CardClick Here(Soon)
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Note:-

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को RRB ALP Exam City Intimation 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक्ति है| आवेदन प्रक्रिया भी बताई है ताकि आप आसानी से इस आर्टिकल की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाए तथा उसका लाभ उठा सके| अगर यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा तो आप अपना दोस्तों के साथ शेयर करें| किसी भी तरह के एग्जाम, स्कॉलरशिप, योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे yojanalabh.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|

Author

  • Mni5hh

    Manish Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts