VKSU Semester 1 Admission 2025-29: नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें जल्द आवेदन Very useful

VKSU Semester 1 Admission 2025-29:- 2025 में इंटरमीडिएट पास करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है| वैसे विद्यार्थी जो वीर कुंवर सिंह आरा से स्नातक करना चाहते हैं| उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आप सभी छात्र को स्नातक में नामांकन लेना है तो, आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है| VKSU UG Semester 1 Admission 2025-29 मैं नामांकन देने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है| आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में आप आसानी से नामांकन लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं|

VKSU Semester1 Admission 2025-29:- Overview

Name of Post:VKSU ARA UG Semester-1 Admission Form 2025
Post Date / Update:02-05-2025 | 06:00 PM
Short Information:वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा, बिहार में स्नातक (UG) सत्र (2025-2029) सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया 25-05-2025 शुरू होगी। इस बार भी यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी और इसमें BA, B. Sc, B. Com जैसे कोर्स शामिल हैं। यहां हम आपको इस प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Application Fee

  • RS. 300/ MJC Subject (All Student)
  • Pay Application Fee Through Online Using Credit Card, Debit Card, UPI, Internet Baking

Eligibility For Enrollment in VKSU Semester 1 Admission 2025-29

विज्ञान (B.Sc)कला (B.A)वाणिज्य (B.Com)
+2   I.Sc पास किसी भी बोर्ड से+2   I.A, I.Sc, l.Com पास किसी भी बोर्ड से+2   I.A, I. Sc, l. Com पास किसी भी बोर्ड से

Document Required for Online Application In VKSU Semester 1 2025-29

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सभी छात्र-छात्राओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए:-

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा के मार्कशीट
  • 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विद्यार्थी का हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Important Date

  • Admission Form Start Date: 25-05-2025
  • Admission Form Last Date: 10-06-2025
  • Application Edit Date: June 2025
  • 1st Merit List: 15-06-2025 (Expected)
  • 1st Merit List Admission Date: 15-06-2025 (Expected)

How To Apply VKSU Semester 1 Admission 2025-29

VKSU UG Semester 1 में नामांकन लेने हेतु आप सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाना होगा जो निम्नलिखित रूप से बताई गई है:-

  • सबसे पहले आप सभी विद्यार्थियों को VKSU के आधिकारिक वेबसाइट vksuexams.com पर जाएं और इस लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर UG Admission के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • New Registration पर क्लिक करके आप सभी विद्यार्थी अपना सारी विवरण को भारी और Submit कर दें|
  • अब आपके मोबाइल पर ID Password प्राप्त होगा| उसे आईडी पासवर्ड से पुनः लॉगिन करें|
  • Login होने के बाद सभी जानकारी को सही-सही भरे एवं photo, signature, 10वीं कक्षा की मार्कशीट तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट को अपलोड करें|
  • सभी भरे हुए जानकारी को एक बार अच्छे से देख ले, फिर उसके बाद Lock Your Profile के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं|
  • Profile Lock होने के बाद तुरंत बाद ID password से लॉगिन करें तथा स्नातक में ‘प्रवेश करने हेतु आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद New Application पर क्लिक करना होगा|
  • अपने मनपसंद विषय के अनुसार जिस कॉलेज में नामांकन लेना है विद्यार्थी को केवल वही कॉलेज एवं विषय का चुनाव करना है|
  • न्यूनतम-1 और अधिकतम-5 विषय तथा न्यूनतम-1 और अधिकतम-7 कॉलेज का चुनाव सही तरीके से करें|
  • सभी विद्यार्थियों को ध्यान देना होगा कि प्रत्येक अलग-अलग विषयों का अलग-अलग आवेदन शुल्क देना होगा|
  • अंत में विषय एवं कॉलेज चुनाव करने के बाद पेमेंट करें तथा प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें|
Apply For UG AdmissionLink Active 25-05-2025
Application Form LoginClick Here
Forget PasswordClick Here
Reset PasswordClick Here
Home PageClick Here

Author

  • Arun Kumar

    Arun kumar एक Blogger और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Yojanalabh.in के Owner हैं। 3 सालों के अनुभव के साथ, अरुण ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके द्वारा लिखे गए अर्टिकल छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।

    View all posts