Atal Pension Yojana 2025: आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करने वाले हैं अटल पेंशन योजना के बारे में। इस योजना के अंदर जो गवर्नमेंट की तरफ से आपको ₹1000 महीने से लेकर के ₹5000 महीने तक की गारंटेड पेंशन दी जाती है। तो इस योजना के अंदर कैसे आपको एनरोल करना है? इसी के साथ में क्या फायदे मिलेंगे? क्या नुकसान होते हैं? सारी इंफॉर्मेशन इस वीडियो के अंदर आपको मिलने वाली है।
Atal Pension Yojana 2025 Online Apply कैसे करे – 5000 तक लाभ हर महीने – Very Useful

इसके अंदर गवर्नमेंट का लक्ष्य यह था कि अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के अंदर जो भी काम करते हैं, उनको एक पेंशन प्लान प्रोवाइड किया जाए। उनकी फाइनेंसियल सिक्योरिटी को देखते हुए गवर्नमेंट की तरफ से यह जो योजना है लांच की गई थी। इस योजना के अंदर ₹1000 से लेकर के ₹5000 तक के बीच के अंदर पेंशन आपको मिलती है और 60 साल के बाद में ये जो पेंशन आपको मिलना शुरू हो जाती है। यहां पर इस योजना के अंदर अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग एनरोल कर चुके हैं। तो कुछ ना कुछ अच्छी चीजें होंगी तभी लोगों ने एनरोल किया है। इस पेंशन स्कीम के अंदर गवर्नमेंट की तरफ से एक पेंशन कार्ड भी जारी किया जाता है जो कि आप स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे।
Table of Contents
यह पेंशन कार्ड जारी किया जाता है जिस पर कि आप देखोगे कि इस पर डेट मेंशन की गई है। आपकी जो पेंशन है कब किस डेट से शुरू होगी और पेंशन का आपका अमाउंट क्या होने वाला है। यहां पर आपको मेंशन दिख जाता है। किस अकाउंट के अंदर पेंशन आएगी यह पहले से सारी चीजें यहां पर डिसाइड हो चुकी हैं। अब जैसे कि इस योजना के अंदर गारंटेड पेंशन शब्द यूज़ किया गया है। तो इस योजना के अंदर जो भी पेंशन अमाउंट आप सेलेक्ट करते हो जैसे कि 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 तो उतनी जो पेंशन है आपको हर महीने यानी कि गारंटेड आपके बैंक अकाउंट के अंदर आने वाली है।

अब यहां पर यह जो पेंशन इसके अंदर यह भी प्रावधान है यानी कि आपकी जो डेथ है कभी ना कभी तो इंसान को मरना ही होता है। तो आपकी डेथ के बाद में यहां पर यह जो सेम अमाउंट की पेंशन है, आपकी जो स्पाउस होंगी, जो पत्नी होंगी, उनको भी मिलेगी। उनकी जब तक डेथ नहीं हो जाती। यानी कि यहां पर आपको भी पेंशन मिलेगी और आपकी डेथ के उपरांत जो भी आपकी स्पाउज होंगी जैसे कि पत्नी ने लिया है तो पति को या फिर पति ने लिया है तो उसकी पत्नी को यहां पर ये जो पेंशन है मिलती रहेगी। अब दोनों लोगों की डेथ हो जाती है उसके बाद में भी इस योजना के अंदर आप देखोगे कि एक अमाउंट पहले से सेट किया गया है। उतना जो अमाउंट है आप सभी को मिलने वाला है जो भी नॉमिनी होगा उनके उपरांत।
Atal Pension Yojana 2025 Benifits
तो यहां पर 1.7 लाख यानी कि ₹170 इसी के साथ में 8.5 लाख तो यहां पर ₹8.5 लाख ये आप सभी को आफ्टर दोनों लोगों की डेथ के बाद में जो भी नॉमिनी उस पेंशन योजना के अंदर एनरोल किया गया होगा उसको यह जो अमाउंट है एक मुफ्त मिलने वाला है। अब इस योजना के अंदर जैसे कि मैंने आपको बताया कि कई सारे पेंशन के ऑप्शन हैं। जैसे कि आप चाहो तो ₹1000 या फिर ₹000, 3000, 4000, 5000 अपनी मर्जी के अकॉर्डिंग अपना जो पेंशन अमाउंट है वह सेलेक्ट कर सकते हो। अब इस योजना के अंदर कौन-कौन लोग बेनिफिट ले सकते हैं, यह भी काफी जरूरी है। तो, इस योजना के अंदर कोई भी इंडियन सिटीजन एनरोल कर सकता है, लेकिन टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए। अगर आप टैक्स पेयर हो,

इस योजना के अंदर एनरोल नहीं कर सकते हो। लेकिन यहां पर एज क्राइटेरिया भी है। तो 18 से 40 साल के बीच में आपकी जो एज है वह होनी चाहिए। यहां पर आपके पास में एक आधार कार्ड होना चाहिए, बैंक अकाउंट होना चाहिए। तभी आप अपना जो पेंशन अकाउंट है ओपन कर पाओगे। बाकी इस योजना के अंदर सारे तरीके के लोग जैसे कि कोई भी ड्राइवर है, डिलीवरी एजेंट है, घरेलू काम करता है, छोटे दुकानदार हैं, स्वरोजगार करते हैं, किसान हैं, ग्रामीण कामगार हैं, फ्रीलांसर हैं, डिजिटल वर्कर हैं। तो एक तरीके से प्लेटफार्म वर्कर, SWGI Zomato पे जो भी काम करते हैं। तो इस तरीके के जितने भी लोग हैं इस योजना के अंदर एनरोल कर सकते हैं। लेकिन इस योजना के अंदर खुद से ही आपको कंट्रीब्यूशन करना होता है। तभी आप सेलेक्ट कर पाते हो कि कितने अमाउंट की जो पेंशन है आपको चाहिए।
Atal Pension Yojana 2025 – Online Apply
हो। अटल पेंशन योजना का एक फॉर्म है जो कि मैं वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको दे दूंगा जिसमें बेसिक आपको अपनी डिटेल फिल करना है। अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल फिल करना है और आपको अपना पैन नंबर एंटर करना है। इसको फिल करने के बाद में आपको सिग्नेचर करना है और यह जो फॉर्म है आप चाहो तो अपनी बैंक के अंदर सबमिट कर सकते हो। फॉर्म का जो लिंक है मैंने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको दे रखा है। बाकी चाहो तो इस योजना के अंदर अभी आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए गवर्नमेंट की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है जो कि मैं आपको दिखाता हूं।
एनपीएस ट्रस्ट ओर करके पोर्टल है जहां से आप एपीवाई के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। यहां पर इस पे क्लिक करोगे और यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा एक नया अकाउंट ओपन करने के लिए ओपन एपीआई अकाउंट का जिस पे क्लिक करोगे तो यहां पर ऑनलाइन वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है प्रोटीन करके जो लिंक दिया गया है इस पे क्लिक करना है और देन आप रीडायरेक्ट हो जाओगे। आप सभी के सामने एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा। जहां पर आप सभी को कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जैसे कि आप एक टैक्स पेयर तो नहीं हो। यहां पर सिलेक्शन करना है। अपना बैंक अकाउंट किस बैंक के अंदर है बताना है। बैंक अकाउंट नंबर यहां पर एंटर करना है। एफएसओ कोड एंटर करना है। और बेसिक आपकी केवाईसी डिटेल है जिनको एंटर करना है। इसके बाद में आप इस योजना के अंदर एनरोल कर पाओगे।
अब जैसे कि इस योजना के अंदर हमने यह बेनिफिट डिस्कस किए हैं। अब हम डिस्कस कर लेते हैं इसके नियम और शर्तों के बारे में। इन केस कोई भी बेनिफिशरी है अगर एनरोल करता है। एनरोल करने के बाद में यहां पर वह जो है व्यक्ति 60 साल पहले ही अगर अपने जो पेंशन है वह बंद करना चाहता कभी ऐसा हो सकता है आप पेंशन ना लेना चाहो आपको जरूरत ना हो तो ऐसे में क्या होगा कि आपका पेंशन अमाउंट आपको नहीं मिलेगा या मिलेगा तो क्या शर्तें हैं तो बता देता हूं। तो यहां पर वेंटरी एग्जिट इस योजना के अंदर आपको प्रोवाइड किया जाता है। लेकिन इस योजना के अंदर अगर गवर्नमेंट की तरफ से भी आपको अंशदान किया गया। जैसे कि अब पहले क्या था 2015 से लेकर के 20 के बीच में अटल पेंशन योजना के अंदर शुरुआत में गवर्नमेंट ने भी इसके अंदर कंट्रीब्यूशन किया था।
- National Food Security Yojana 2025: राशन कार्ड धारक को मिलेगा ₹1000 हर महीने
- Atal Pension Yojana 2025 Online Apply कैसे करे – 5000 तक लाभ हर महीने – Very Useful
- Jharkhand Maiya Samman Yojana 10th Kist kab aayega (2500+5000 एक साथ) – Very Useful
- Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment: लाडली बहना आवास योजना की पहली किश्त जारी, जाने पूरी जानकारी, Very useful
- Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2025 Online Registration Kaise Kare,जाने पूरी जानकारी – Very useful