Bihar Chowkidar Vacancy 2024: बिहार में आई चोकीदार की नई भर्ती आवेदन शुरू, जाने पुरी जानकारी-Very useful

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: बिहार में आई चोकीदार की नई भर्ती आवेदन शुरू, जाने पुरी जानकारी-Very useful

Bihar Chowkidar Vacancy 2024:- दोस्तों बिहार में चौकीदार की नई भर्ती के बारे में हम आपको जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे| बिहार चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2006 के अंतर्गत या बहाली निकली गई है| जो विद्यार्थी मैट्रिक पास है या 10वीं पास है वह विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं| आप सभी विद्यार्थी से अनुरोध के आप इस चौकीदार की नई भर्ती को लेकर संपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप हमारा इस आर्टिकल को आम तक पढ़ें|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 ( (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) तथा CWJC सं0-17217/2008 (रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य)  एवं MJC संख्या-3539/2019 ( रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में आलोक मेंअरवल  जिला अंतर्गत चौकीदार के कुल -223 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय, हर्बल के माध्यम से आवेदन जारी किया गया है तथा इस भारती को इस माध्यम से प्रकाशित किया गया है|

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- Overall

Organisation Nameबिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली
Article NameBihar Chowkidar Vacancy 2024
Article TypeLatest Job
Total Vacancy223
Who Can Apply?10th Passed
Post NameChowkidar
ModeOffline
Official NoticeClick Here

Bihar Chowkidar Vacancy 2024-विस्तृत जानकारी

पद का नामपद की संख्या
अनुसूचित जाति25 
अनुसूचित जाति (महिला)14 
अनुसूचित जनजातीय05
अनुसूचित जनजाति (महिला)02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग53
पिछड़ा वर्ग00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)28
पिछड़ा वर्ग( महिला)00
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)08
अनारक्षित48
अनारक्षित महिला26

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • न्यूनतम क्षेत्र की योग्यता 10वीं पास होना चाहिए|
  • दसवीं सक्षम परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची तैयार की जाएगी|
  • अगर समान अंक प्राप्त होते हैं तो उसमें उम्र के हिसाब से चयन किया जाएगा|
  • साइकिल चलाने का ज्ञान अवश्य होना चाहिए|
  • साइकिल चलाने के मामले में महिलाओं को छूट दी गई|

बिहार चौकीदार बहाली की आयु सीमा:-

दिनांक -01.07.2024 तक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा कोटिवार अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार से होगी:-

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष 
  • अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 की आवेदन की प्रक्रिया

बिहार चौकीदार भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से करना होगा| इसके लिए आपको टूटी रही तवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा जिला योजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैंपस अरवल पिन कोड-8044001 के पेट पर भेजना है| आवेदन पत्र दिनांक 20.7.2024 को संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे| निर्धारित समय तथा तिथि के बाद आवेदक को अस्वीकार माना जाएगा|

आवेदन भेजने का पता- जिला नियोजनालय पदाधिकारी ,अरवल,  जिला नियोजनालय कार्यालय अरवल; प्रखंड परिसर,  अरवल पिनकोड-804401  

लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य है|

बिहार चौकीदार भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bihar Chaukidar Vacancy 2024 के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आचरण प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 

नोट:- बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) के प्रावधानों के आधार पर होगीसाथ ही चौकीदार पद का सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर भर्ती मे  आरक्षण से संबंधित प्रावधानों अथवा माननीय न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णय से प्रभावित होगी

Application Form DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
All District Nic PortalClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Author

  • Mni5hh

    Manish Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts