Bihar Graduation Spot Admission 2025 Date (B.A/ B.SC/ B.Com) आवेदन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी – Very Useful

Bihar Graduation Spot Admission 2025: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में आज की इस ब्लॉक के माध्यम से मैं आप सभी छात्र-छात्राओं को बिहार में किसी भी यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में स्पॉट ऐडमिशन लेने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाला हूं, अगर आप भी बिहार के छात्र हैं और आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, तो आपके लिए या महत्वपूर्ण जानकारी होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं कक्षा को पास कर चुके हैं और आप स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन किए थे और यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है, तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी के कॉलेज में स्पॉट ऐडमिशन लेने के लिए तथा कॉलेज में कितनी सीट कौन से विषय के लिए खाली है इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

Bihar Graduation Spot Admission 2025 Date: अगर आपका भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है, तो आप BA BSC BCom BA Spot Admission 2025 के तहत नाम लिखवा सकते हैं और स्नातक की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको BA Spot Admission Date 2025 के बारे में पूरी जानकारी भी बताएंगे साथ ही साथ लगने वाले दस्तावेज और आवेदन शुल्क के भी बारे में पूरी चर्चा करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक और ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूरी जानकारी को समझें.

Bihar Graduation SPOT Admission 2025 – Overview

CategoryDetails
University Nameबिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी
Article NameGraduation SPOT Admission 2025
Admission ForUndergraduate (BA, BSc, BCom)
Academic Session2025–2029
Course Duration4 Years (As per NEP 2020)
Application ModeOnline
Eligibility12th Pass (From relevant stream)
Admission ProcessMerit-Based (Based on 12th marks)

Bihar Spot Admission 2025 Date (B.A/ B.SC/ B.Com) kya hai?

अगर आपने अब तक बिहार के किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में स्नातक (BA, BSc, BCom आदि) पार्ट 1 में एडमिशन नहीं लिया है, या किसी भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया था, तो स्पॉट एडमिशन आपके लिए आखिरी मौका है।

BSc, BCom, BA Spot Admission Date 2025

क्या आपने भी स्नातक की पढ़ाई को पूरी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए थे, और आपका यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है और आप जानना चाहते हैं, कि आखिर BSc, BCom और BA ka spot Admission kab hoga 2025 तो आपको बता दे बिहार ग्रेजुएशन स्पॉट ऐडमिशन 2025 को यूनिवर्सिटी के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद अगस्त महीने में स्पॉट ऐडमिशन के तहत नामांकन लिया जाता है.

ग्रेजुएशन स्पॉट ऐडमिशन की शुरुआत हो चुकी है अगर आपके भी यूनिवर्सिटी का सभी मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है तो आपका स्पॉट ऐडमिशन चालू हो गया है आपको बता दे की हर यूनिवर्सिटी का अलग-अलग डेट दिया गया है, आप अपने यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी कॉलेज में जाकर पता कर सकते हैं कि आपका स्पॉट ऐडमिशन की शुरुआत कब से होगी.

कार्यक्रमतिथि
आवेदन प्रारंभअगस्त-सितंबर 2025
दस्तावेज़ सत्यापनसितंबर 2025
कक्षाएं शुरूअक्टूबर 2025

Bihar Graduation SPOT Admission 2025 – Document

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
  • इत्यादि डॉक्यूमेंट

Bihar Graduation SPOT Admission 2025 – आवेदन शुल्क

GEN / OBC / EWS / EBC₹1,000/-
ST / ST₹1,000/-
ALL FEMALE₹1,000/-
Payment ModeOnline ( UPI, Debit Card / Credit Card, Etc )
डायरेक्ट लिंककॉलेज की वेबसाइट
आवेदन कब से शुरू हुआअगस्त महीने से

Bihar UG SPOT Admission College List 2025

Bihar Graduation Spot Admission 2025 Date (B.A/ B.SC/ B.Com)
University NameCheck List Link
LNMU Spot Admission College List 2025Check List: LNMU
NOU Spot Admission College List 2025Check List: NOU
JPU Spot Admission College List 2025Check List: JPU
PPU Spot Admission College List 2025Check List: PPU
TMBU Spot Admission College List 2025Check List: TMBU
VKSU Admission College List 2025Check List: VKSU
MU Admission College List 2025Check List: Munger
Patna University Spot Admission College List 2025Check List: Patna University
Magadh University Spot Admission College List 2025Check List: Magadh University
BRABU Spot Admission College List 2025Check List: BRABU


Author

  • Mni5hh

    Manish Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    View all posts

Leave a Comment