Pashu Kisan Credit Card yojana 2024:- सरकार द्वारा 2022 में किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है| किसानों को बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है| हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pashu Kishan Credit Card Yojana से संबंधित सभी अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं| जैसा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, इसका क्या लाभ है, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, उद्देश्य, यदि दोस्तों आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं| तो आप यह आर्टिकल को पूरा पढ़ें|
Table of Contents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 का उद्देश्य
आप लोग अच्छी तरह जानते हैं कि, गांव के लोग खेती करने के साथ-साथ पशु भी पलते हैं| कभी-कभी गरीब गांव के लोगों को जब पैसे की जरूरत पड़ती है तो, अपने पशु को भी भेज देते हैं| अगर कभी पशु बीमार पड़ जाए तो पैसे ना होने की वजह से उनका इलाज भी सही से नहीं कर पाते हैं| जिसके कारण पशु का मृत्यु भी हो जाती है| इन सभी परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने Pashu Kishan Credit Card Yojana को शुरू किया है|
इस योजना के जरिए लोन लेकर किसान अपने पशुओं की देखभाल और रखरखाव अच्छे से कर सकेंगे| इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए राज्य में पशुपालन व्यवसाय में अत्यधिक वृद्धि होगी और देश कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय को आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसको मिलेगा लाभ
जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा| वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
इस Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है |
पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
तीन लाख से ज़्यादा राशि लोन पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है, तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के दस्तावेज़
आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.
लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
किस-किस पशु किसान क्रेडिट कार्ड को इसका लाभ मिलेगा
मछली पालन सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)।
समुद्री मछली पालन सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप|
मुर्गी पालन फार्मरपोल्ट्री फार्म )ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी
योजना का नाम – Pashu Kisan Credit Card
किस ने लांच की – हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के पशुपालक||
उद्देश्य राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना|
आधिकारिक वेबसाइट:- https://dahd.nic.in/
Pashu Kisan Credit Card ब्याज दर
प्रदेश में 16 लाख ऐसे परिवार है जिनके पास दुधारू पशु है। इन सभी पशुओं की टैगिंग की जा रही है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो, आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।
आमतौर पर बैंक के द्वारा 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत पशुपालकों केवल 4% ब्याज ही देना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। किसान द्वारा अधिकतम ₹300000 तक का ऋण लिया जा सकता है।
Pashu Kisan Credit Card ऋण की राशि
पशु ऋण की मिलने वाला राशि:-
गाए ₹40783
भैंस ₹60249
भेड़ बकरी ₹4063
मुर्गी(अंडे देने वाली) ₹720
Apply Online | Click Here |
Home Page | Click Here |